Photo Credit: Envato

20 मार्च: बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 21,850 के करीब, सेक्टोरल कारोबार मिलाजुला

बाजार चढ़कर बंद

सेंसेक्स 90 अंक चढ़कर 72,102 पर और निफ्टी 22 अंक चढ़कर 21,839 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

मिलाजुला सेक्टोरल कारोबार

निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.29% चढ़ा. निफ्टी रियल्टी में 0.62%, निफ्टी FMCG में 0.48% और निफ्टी ऑटो में 0.26% की तेजी रही. हालांकि, निफ्टी मेटल में 0.79%, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.29% और निफ्टी फार्मा में 0.24% की सुस्ती रही.

Photo Credit: Canva

मिडकैप, स्मॉलकैप सपाट

निफ्टी मिडकैप100 0.01% फिसला. इसमें सबसे ज्यादा टाटा केमिकल्स 7.93% टूटा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.05% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा प्राज इंडस्ट्रीज 10.06% चढ़ा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

आयशर मोटर्स (+4.25%)

मारुति सुजुकी (+2.83%)

नेस्ले इंडिया (+2.18%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

टाटा स्टील (-2.25%)

टाटा कंज्यूमर (-2.08%)

टाटा मोटर्स (-1.4%)

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,605 शेयर चढ़े जबकि 2,188 टूटे. 110 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage