Photo Credit: Envato

20 नवंबर: बाजार गिरावट के साथ बंद; लेकिन इन शेयरों में हुई कमाई

बाजार में बड़ी गिरावट

सेंसेक्स 140 अंक फिसलकर 65,655 पर और निफ्टी 38 अंक फिसलकर 19,694 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

अधिकतर सेक्टर टूटे

IT सेक्टर सबसे ज्यादा 0.6% चढ़ा. वहीं, ऑटो में 0.76%, मीडिया में 0.6% और मेटल में 0.48% की गिरावट रही.

Photo Credit: Canva

चढ़ने वाले शेयर

डिवीज लैब 2% चढ़ा. भारती एयरटेल, HCL टेक, विप्रो और ONGC 0.8% से 1.5% तक चढ़े.

Photo Credit: Canva

गिरने वाले शेयर

अदाणी एंटरप्राइजेज 2.67% टूटा. बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.5% से 2.1% की गिरावट दिखी.

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

BSE सेंसेक्स में 1,882 शेयरों में खरीदारी और 1,932 शेयरों में बिकवाली रही. 166 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage