Photo Credit: Envato

20 सितंबर: बाजार में भारी गिरावट; सभी सेक्टर टूटे; RIL, HDFC बैंक टॉप लूजर

बाजार में बड़ी गिरावट

सेंसेक्स 796 अंक टूटकर 66,801 पर और निफ्टी 232 अंक टूटकर 19,901 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

सभी सेक्टर टूटे

बैंक निफ्टी 1.29% टूटा. प्राइवेट बैंक में 1.2% और PSU बैंक में 1.18% की गिरावट रही. रियल्टी भी 1.17% टूटकर बंद हुआ. मेटल 1.63% फिसला. मीडिया में सबसे कम 0.26% की गिरावट दिखी.

Photo Credit: Canva

चढ़ने वाले शेयर

पावरग्रिड 2.27% चढ़ा. कोल इंडिया, ONGC, सनफार्मा और आयशर मोटर्स 0.2% से 1.1% तक चढ़े.

Photo Credit: Canva

गिरने वाले शेयर

HDFC बैंक 4.01% टूटा. JSW स्टील, रिलायंस, BPCL और SBI लाइफ में 2% से 2.8% की गिरावट दिखी.

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

BSE सेंसेक्स में 1,555 शेयरों में खरीदारी और 2,103 शेयरों में बिकवाली रही. 145 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage