Photo Credit: Canva

20 सितंबर: मार्केट में जबरदस्त तेजी, रियल्टी और FMCG ने किया कमाल

मार्केट में जबरदस्त तेजी

-सेंसेक्स 1.63% या 1,360 अंक चढ़कर 84,544 पर बंद हुआ.

-निफ्टी 1.48% या 375 अंक चढ़कर 25,791 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

सेक्टोरल इंडेक्स

-सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

-रियल्टी में सबसे ज्यादा तेजी, 3.05% चढ़ा

-निफ्टी बैंक 1.42% चढ़ा, ऑटो 1.88% चढ़ा

-निफ्टी IT में 0.62% की तेजी, मेटल 1.65% चढ़ा

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़े

- निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 1.44% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा MAXHEALTH 10.25% चढ़ा.

- निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 0.98% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा RITES 10.28% चढ़ा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

  • M&M (+5.32%)

  • ICICI बैंक (+4.47%)

  • JSW स्टील (+3.69%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

  • ग्रासिम (-2.33%)

  • SBI (-0.69%)

  • NTPC (-0.22%)

ओवरऑल कारोबार?

BSE में 2,466 शेयर चढ़े और 1,484 शेयर टूटे. 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage