Photo Credit: Canva

21 मार्च: बाजार में अच्छी बढ़त, निफ्टी 22,000 के पार; अधिकतर सेक्टर चढ़े

बाजार चढ़कर बंद

सेंसेक्स 539 अंक चढ़कर 72,641 पर और निफ्टी 173 अंक चढ़कर 22,012 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

सभी सेक्टर चढ़े

निफ्टी रियल्टी सबसे ज्यादा 3% चढ़ा. निफ्टी मेटल 2.44%, निफ्टी PSU बैंक 2.14% चढ़े. इसके साथ ही, निफ्ट मीडिया में 1.79% और निफ्टी ऑटो में 1.44% की बढ़त रही. निफ्टी FMCG में सबसे कम 0.65% की तेजी रही.

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप100, 2.43% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा तेजी CG पावर में दिखी, ये 8% से ज्यादा चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप100, 2.51% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा BSE 10.83% चढ़ा.

Photo Credit: Canva

टॉप गेनर्स

NTPC (+3.62%)

BPCL (+3.59%)

पावरग्रिड (+3.38%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

भारती एयरटेल (-0.71%)

HDFC लाइफ (-0.62%)

मारुति सुजुकी (-0.36%)

Photo Credit: Unsplash

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,759 शेयर चढ़े जबकि 1,065 टूटे. 102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage