Photo Credit: Freepik

21 नवंबर: दो दिन की गिरावट के बाद बाजार चढ़े, इन शेयरों ने भरी जान

बाजार रिकवरी के साथ बंद

सेंसेक्स 276 अंक चढ़कर 65,931 पर और निफ्टी 89 अंक चढ़कर 19,783 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

अधिकतर सेक्टर चढ़े

बैंक निफ्टी 0.24%, प्राइवेट बैंक 0.4% चढ़े. इसके साथ ही ऑटो में 0.49%, मेटल में 1.22%, फार्मा में 1.03% की तेजी रही. हालांकि PSU बैंक सेक्टर 0.35% टूटा. FMCG में 0.16% और IT में 0.18% की गिरावट रही.

Photo Credit: Canva

कौन से शेयर चढ़े

HDFC लाइफ 2.77% चढ़ा. इसके साथ ही, अदाणी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को और JSW स्टील में 1.8 से 2.8% की तेजी रही. बाजार को RIL, HDFC बैंक, ICICI बैंक ने सपोर्ट किया.

कौन से शेयर गिरे

कोल इंडिया में 3.9% की गिरावट रही. वहीं, ONGC, BPCL, LTIमाइंडट्री और टेक महिंद्रा में 0.6 से 3.3% की गिरावट रही.

ओवरऑल कारोबार

BSE सेंसेक्स में 2,029 शेयरों में खरीदारी और 1,688 शेयरों में बिकवाली रही. 137 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Go To Homepage