Photo Credit: Canva

22 मई: बाजार शानदार रिकवरी के साथ बंद, अदाणी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में तेजी

सुस्त ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत हुई. दूसरे सत्र में बाजार की शानदार वापसी कराई अदाणी ग्रुप के शेयरों ने. स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही. अंत में निफ्टी 111 अंक चढ़कर 18,314.40 और सेंसेक्स 234 अंक उछाल के साथ 61,963.68 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी

निफ्टी को सहारा मिला अदाणी ग्रुप के शेयरों से. अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज 19.55% की तेजी दिखी. अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के पार चला गया. अदाणी पोर्ट्स के शेयर आज 6.47% चढ़कर बंद हुए.

Photo Credit: Canva/ Adani group website

मेटल इंडेक्स चमके, IT भी उछला

निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल इंडेक्स में जोरदार तेजी रही. वहीं IT इंडेक्स में भी उछाल रहा. मेटल इंडेक्स 3.19% और IT 2.49% तेजी के साथ बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

इन शेयरों में रही बिकवाली

निफ्टी पर दबाव डालने में सबसे आगे रहे हीरो मोटोकॉर्प और एक्सिस बैंक. ये करीब 1% फिसल गए. वहीं नेस्ले, आयशर मोटर्स भी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए.

Photo Credit: Hero Moto/website

ओवरऑल कैसा रहा मार्केट

सेंसेक्स के 47% शेयरों में खरीदारी और 49% शेयरों में बिकवाली रही. वहीं 4% शेयर बिना बदलाव के बंद हुुए.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage