Photo Credit: Canva

21 नवंबर: PSU बैंक, IT सबसे ज्यादा चढ़े; मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी

बाजार शानदार तेजी के साथ बंद

-सेंसेक्स 2.54% या 1961 अंक चढ़कर 79,117 अंक पर बंद हुआ.

-निफ्टी 2.39% या 557 अंक चढ़कर 23,907 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

-मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

-निफ्टी IT 3.29% चढ़ा

-निफ्टी FMCG 2.27% चढ़ा

-निफ्टी ऑटो 1.76% चढ़ा

-निफ्टी बैंक 1.51% चढ़ा

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़े

-निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 1.16% चढ़ा. MRPL सबसे ज्यादा यानी 8.75% चढ़ा.

-निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स 0.90% चढ़ा. रेमंड सबसे ज्यादा यानी 16.29% चढ़ा.

निफ्टी-50 के 'टॉप गेनर्स'

  • SBI (+4.33%)

  • बजाज फाइनेंस (+3.93%)

  • टाइटन (+3.89%)

निफ्टी-50 के 'टॉप लूजर्स'

  • बजाज ऑटो (-0.39%)

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,452 शेयर चढ़े और 1,470 शेयर टूटे. 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Go To Homepage