Photo Credit: Unsplash

23 अप्रैल: लगातार तीसरे दिन बाजार चढ़े, मारुति नए शिखर पर

दायरे में कारोबार

सेंसेक्स 90 अंक चढ़कर 73,738 पर और निफ्टी 32 अंक चढ़कर 22,368 पर बंद हुआ.

Photo Credit: NDTV Profit

अधिकतर सेक्टर में तेजी

निफ्टी रियल्टी सबसे ज्यादा 2.58% चढ़ा. निफ्टी FMCG 0.76%, निफ्टी मीडिया 0.53%, निफ्टी IT 0.52% चढ़े. वहीं, निफ्टी फार्मा 0.96% और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.73% की गिरावट रही.

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप100 1.06% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा BSE 12.93% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 1.23% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा तेजस नेटवर्क्स 20% चढ़ा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

ग्रासिम (+3.9%)

भारती एयरटेल (+3.83%)

नेस्ले इंडिया (+1.66%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

सनफार्मा (-3.56%)

BPCL (-1.65%)

रिलायंस (-1.36%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,337 शेयर चढ़े जबकि 1,477 टूटे. 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage