Photo Credit: Envato

23 सितंबर: मार्केट में रही तेजी, IT को छोड़ सभी सेक्टरों में हरियाली

मार्केट में तेजी

-सेंसेक्स 0.45% या 384 अंक चढ़कर 84,929 पर बंद हुआ.

-निफ्टी 0.57% या 148 अंक चढ़कर 25,939 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

सेक्टोरल इंडेक्स

-IT को छोड़ सभी सेक्टरों में हरियाली

-PSU बैंक में सबसे ज्यादा तेजी, 3.41% चढ़ा

-निफ्टी बैंक 0.58% चढ़ा, ऑटो 1.56% चढ़ा

-निफ्टी IT -0.51% गिरा, मेटल 0.54% चढ़ा

Photo Credit: Unsplash

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़े

- निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.84% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा MAHABANK 8.18% चढ़ा.

- निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 1.12% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा AMBER 13.26% चढ़ा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

  • बजाज ऑटो (+3.66%)

  • M&M (+3.26%)

  • ONGC (+3.06%)

Photo Credit: unsplash

टॉप लूजर्स

  • आयशर मोटर (-1.64%)

  • ICICI बैंक (-1.23%)

  • DIVISLAB (-1.19%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार?

BSE में 2,392 शेयर चढ़े और 1,719 शेयर टूटे. 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage