Photo Credit: Envato

24 सितंबर: उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी सपाट बंद, मगर छुआ नया शिखर

मार्केट में रहा उतार-चढ़ाव

-सेंसेक्स 0.02% या 15 अंक गिरकर 84,914 पर बंद हुआ.

-निफ्टी 0.01% या 1 अंक चढ़कर 25,940 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

सेक्टोरल इंडेक्स

-मेटल में सबसे ज्यादा तेजी , 2.97% चढ़ा, ऑटो 0.43% चढ़ा

-निफ्टी IT 0.61% चढ़ा, फार्मा 0.23% चढ़ा

-निफ्टी बैंक 0.25% गिरा

Photo Credit: Envato

मिडकैप चढ़ा, स्मॉलकैप गिरा

- निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.23% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा PAYTM 4.90% चढ़ा.

- निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 0.56% गिरा. इसमें सबसे ज्यादा IEX 11.52% गिरा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

  • टाटा स्टील (+4.32%)

  • हिंडाल्को (+4.12%)

  • पावर ग्रिड (+2.77%)

Photo Credit: Envato

टॉप लूजर्स

  • SBI लाइफ (-2.78%)

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (-2.51%)

  • ग्रासिम (-1.61%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार?

BSE में 1,939 शेयर चढ़े और 2,039 शेयर टूटे. 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage