Photo Credit: BSE

25 नवंबर: जोरदार तेजी; PSU बैंक, ऑयल एंड गैस सबसे ज्यादा चढ़े

बाजार शानदार तेजी के साथ बंद

सेंसेक्स 1.25% या 993 अंक चढ़कर 80,109 अंक पर बंद. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली रही

निफ्टी 1.32% या 315 अंक चढ़कर 24,221 पर बंद. इसके 43 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

  • निफ्टी PSU बैंक 4.23% चढ़ा

  • निफ्टी ऑयल एंड गैस 3.12% चढ़ा

  • निफ्टी रियल्टी 2.6% चढ़ा

  • निफ्टी बैंक 2.06% चढ़ा

Photo Credit: Freepik

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़े

निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 1.61% चढ़ा. IRB सबसे ज्यादा यानी 7.79% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स 2.03% चढ़ा. त्रिवेणी टर्बाइन सबसे ज्यादा यानी 13.13% चढ़ा.

निफ्टी-50 के 'टॉप गेनर्स'

ONGC (+5.48%)

BEL (+4.43%)

L&T (+4.26%)

निफ्टी-50 के 'टॉप लूजर्स'

JSW स्टील (-2.32)

टेक महिंद्रा (-0.71)

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,697 शेयर चढ़े और 1,353 शेयर टूटे. 164 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: X/BSE

Go To Homepage