Photo Credit: Envato

26 अप्रैल: 5 दिन बाद टूटा बाजार, निफ्टी 22,400 के ऊपर बंद

5 दिन बाद टूटा बाजार

सेंसेक्स 609 अंक टूटकर 73,730 पर और निफ्टी 118 अंक टूटकर 22,453 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

सेक्टर में मिक्स कारोबार

निफ्टी मीडिया सबसे ज्यादा 1.18% चढ़ा. निफ्टी फार्मा 0.62%, निफ्टी रियल्टी 0.59% चढ़े. हालांकि, निफ्टी बैंक 0.61%, निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.45% और निफ्टी PSU बैंक 0.31% टूटे.

Photo Credit: Unsplash

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप100 0.79% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा GMR एयरपोर्ट्स 7.22% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.56% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा HUDCO 11.97% चढ़ा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

टेक महिंद्रा (+7.55%)

डिवीज लैब (+4.97%)

LTIमाइंडट्री (+3.31%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

बजाज फाइनेंस (-7.73%)

बजाज फिनसर्व (-3.66%)

इंडसइंड बैंक (-3.08%)

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,016 शेयर चढ़े जबकि 1,766 टूटे. 131 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage