Photo Credit: generated with AI

26 फरवरी: बाजार टूटकर बंद, निफ्टी करीब 100 अंक लुढ़का

बाजार टूटकर बंद

सेंसेक्स 354 अंक टूटकर 72,788 पर और निफ्टी या 91 अंक टूटकर 22,122 पर बंद हुआ.

Photo Credit: generated with AI

अधिकतर सेक्टर टूटे

निफ्टी IT सबसे ज्यादा 1.17% टूटा. निफ्टी मेटल में 0.94%, निफ्टी बैंक में 0.5%, निफ्टी PSU बैंक 0.5% लुढ़का. हालांकि, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.5%, निफ्टी ऑटो में 0.1% की बढ़त रही.

Photo Credit: generated with AI

मिडकैप, स्मॉलकैप पर दबाव

निफ्टी मिडकैप100 0.26% टूटा. इसमें सबसे ज्यादा एल्केम लैब 7.53% टूटा.

निफ्टी स्मॉकैप100 0.36% टूटा. इसमें सबसे ज्यादा एजिस लॉजिस्टिक्स 5.33% टूटा.

Photo Credit: generated with AI

टॉप गेनर्स 

L&T (+2.43%)

पावरग्रिड (+1.99%)

अदाणी एंटरप्राइजेज (+1.67%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

एशियन पेंट्स (-3.95%)

अपोलो हॉस्पिटल्स (-2.62%)

हिंडाल्को (-2.47%)

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,717 शेयर चढ़े जबकि 2,262 टूटे. 129 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage