Photo Credit: Envato

26 सितंबर: निफ्टी, सेंसेक्स नए शिखर पर, मगर छोटे-मझोले शेयर दबाव में

बाजार तेजी के साथ बंद

-मंथली F&O एक्सपायरी के चलते बाजार में हुई शार्ट कवरिंग

-सेंसेक्स 0.78% या 666 अंक चढ़कर 85,836 पर बंद हुआ.

-निफ्टी 0.81% या 212 अंक चढ़कर 26,216 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Unsplash

सेक्टोरल इंडेक्स

-ऑटो में सबसे ज्यादा तेजी, 2.26% चढ़ा

-निफ्टी FMCG 0.97%, निफ्टी IT 0.48% चढ़ा

-निफ्टी बैंक 0.51%, मीडिया 0.41% चढ़ा

Photo Credit: Envato

मिडकैप चढ़ा, स्मॉलकैप गिरा

निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.01% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा APOLLOTYRE 4.91% चढ़ा.

-निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स -0.50% गिरा. इसमें सबसे ज्यादा CROMPTON 4.89% गिरा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

  • मारुति (+4.48%)

  • ग्रासिम (+3.19%)

  • टाटा मोटर्स (+2.83%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

  • सिप्ला (-1.47%)

  • ONGC (-1.24%)

  • LT (-0.89%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार?

BSE में 1,703 शेयर चढ़े और 2,271 शेयर टूटे. 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage