Photo Credit: Canva

27 फरवरी: बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,200 के करीब बंद

बाजार चढ़कर बंद

सेंसेक्स 305 अंक चढ़कर 73,095 पर और निफ्टी 0.34% या 76 अंक चढ़कर 22,198 पर बंद हुआ.

अधिकतर सेक्टर चढ़े

निफ्टी रियल्टी सबसे ज्यादा 1.07% चढ़ा. निफ्टी IT में 0.72%, निफ्टी ऑटो में 0.71% की बढ़त रही. वहीं, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.73% की गिरावट रही. निफ्टी मीडिया भी 0.63% फिसलकर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मॉलकैप में मिक्स कारोबार

निफ्टी मिडकैप100 0.12% फिसला. इसमें सबसे ज्यादा वोडाफोन 4.45% टूटा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.28% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा इंटेलेक्ट डिजाइन 8.63% चढ़ा.

Photo Credit: Canva

टॉप गेनर्स

टाटा मोटर्स (+2.73%)

TCS (+2.49%)

इंडसइंड बैंक (+1.81%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

हीरो मोटोकॉर्प (-1.69%)

बजाज फाइनेंस (-1.32%)

SBI (-1.24%)

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,552 शेयर चढ़े, जबकि 2,284 टूटे. 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage