Photo Credit: Canva

27 मार्च: बाजार मजबूती के साथ बंद, निफ्टी 22,150 के करीब पहुंचा

बाजार चढ़कर बंद

सेंसेक्स 0.73% या 526 अंक चढ़कर 72,996 पर और निफ्टी 0.54% या 119 अंक चढ़कर 22,124 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

अधिकतर सेक्टर चढ़े

निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 0.85% की बढ़त रही. वहीं, निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.60%, निफ्टी ऑटो 0.51% चढ़े. हालांकि, निफ्टी PSU बैंक 0.97%, निफ्टी मीडिया 0.57% और निफ्टी IT 0.64% टूटकर बंद हुए.

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप100 0.06% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा NHPC 4.38% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.96% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा एंजल वन 9.66% चढ़ा.

Photo Credit: Canva

टॉप गेनर्स

RIL (+3.49%)

मारुति सुजुकी (+2.53%)

बजाज ऑटो (+2.16%)

Photo Credit: Envato

टॉप लूजर्स

UPL (-2.07%)

हीरो मोटोकॉर्प (-2.04%)

विप्रो (-1.64%)

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,531 शेयर चढ़े जबकि 2,308 टूटे. 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage