Photo Credit: Envato

29 सितंबर: मजबूती के साथ बाजार बंद; इन शेयरों में रही तेजी

बाजार चढ़कर बंद 

सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर 65,828 पर और निफ्टी 115 अंक चढ़कर 19,638 पर बंद हुआ. बाजार में लगातारी दूसरी वीकली गिरावट.

Photo Credit: Canva

अधिकतर सेक्टर चढ़े

बैंक निफ्टी में 0.64% की तेजी रही. प्राइवेट बैंक 0.73% और PSU बैंक 1.63% मजबूत हुआ. फार्मा 2.66% चढ़ा जिसने बाजार को लीड किया. वहीं, मेटल में 1.9% की तेजी रही. IT में 0.3% की गिरावट रही. वहीं, तेल 1.18% चढ़कर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

चढ़ने वाले शेयर

हिंडाल्को 5.53% चढ़ा. NTPC, हीरो मोटोकॉर्प, डॉक्टर रेड्डीज और डिवीज लैब 2.7% से 3.5% तक चढ़े.

Photo Credit: Canva

गिरने वाले शेयर

अदाणी एंटरप्राइजेज 2.48% लुढ़का. LTIमाइंडट्री, HCL टेक, टेक महिंद्रा और पावरग्रिड में 0.5% से 1% की गिरावट रही.

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

BSE सेंसेक्स में 2,353 शेयरों में खरीदारी और निफ्टी में 1,273 शेयरों में बिकवाली रही. 155 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage