Photo Credit: BQ Prime
सेंसेक्स 11 अंक चढ़कर 65,087 और निफ्टी 5 अंक चढ़कर 19,347 पर बंद हुआ. बाजार बढ़त के साथ खुले लेकिन इस बढ़त को बरकरार रखने में नाकाम रहे और सपाट होकर बंद हुए.
Photo Credit: Canva
बैंक निफ्टी में 0.59% की गिरावट रही. वहीं, PSU बैंक 0.33% और प्राइवेट बैंक 0.41% टूटकर बंद हुए. ऑटो में 0.64% की तेजी रही. रियल्टी 1.42% चढ़ा. साथ ही IT सेक्टर 0.77% मजबूत हुआ.
Photo Credit: Canva
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज 5% के अपर सर्किट पर बंद हुआ. टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.4-2.1% की तेजी रही.
Photo Credit: Canva
पावरग्रिड 1.61% फिसला. BPCL, SBI, डॉक्टर रेड्डीज और हीरो मोटोकॉर्प 1.2% से 1.4% टूटकर बंद हुए.
Photo Credit: Canva
BSE सेंसेक्स में 2,305 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. साथ ही, 1,334 में बिकवाली रही. 151 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
Photo Credit: Canva