Photo Credit: Envato
सेंसेक्स 351 अंक चढ़कर 74,228 पर और निफ्टी 80 अंक चढ़कर 22,515 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स ने 74,501.73 और निफ्टी ने 22,619 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.
Photo Credit: Envato
निफ्टी प्राइवेट बैंक सबसे ज्यादा 1.12% चढ़ा. इसके साथ ही, निफ्टी IT में 1.08%, निफ्टी बैंक में 0.92% की तेजी रही. हालांकि, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.37%, निफ्टी PSU बैंक में 0.7% की गिरावट रही.
Photo Credit: Unsplash
निफ्टी मिडकैप100 0.01% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा इप्का लैब 4.23% चढ़ा.
निफ्टी स्मॉलकैप100 0.45% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा एल्गी इक्विप 10.93% चढ़ा.
Photo Credit: Unsplash
HDFC बैंक (+3.06%)
आयशर मोटर्स (+2.04%)
टेक महिंद्रा (+1.92%)
Photo Credit: Canva
ONGC (-2.31%)
अदाणी पोर्ट्स (-2.17%)
BPCL (-2.04%)
Photo Credit: Canva
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,469 शेयर चढ़े, जबकि 1,379 टूटे. 99 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
Photo Credit: Canva