Photo Credit: Envato

4 अप्रैल: बाजार मजबूती के साथ बंद, निफ्टी 22,500 के पार

बाजार चढ़कर बंद

सेंसेक्स 351 अंक चढ़कर 74,228 पर और निफ्टी 80 अंक चढ़कर 22,515 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स ने 74,501.73 और निफ्टी ने 22,619 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Photo Credit: Envato

सेक्टर्स में मिक्स कारोबार

निफ्टी प्राइवेट बैंक सबसे ज्यादा 1.12% चढ़ा. इसके साथ ही, निफ्टी IT में 1.08%, निफ्टी बैंक में 0.92% की तेजी रही. हालांकि, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.37%, निफ्टी PSU बैंक में 0.7% की गिरावट रही.

Photo Credit: Unsplash

मिडकैप, स्मॉलकैप में बढ़त

निफ्टी मिडकैप100 0.01% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा इप्का लैब 4.23% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.45% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा एल्गी इक्विप 10.93% चढ़ा.

Photo Credit: Unsplash

टॉप गेनर्स

HDFC बैंक (+3.06%)

आयशर मोटर्स (+2.04%)

टेक महिंद्रा (+1.92%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

ONGC (-2.31%)

अदाणी पोर्ट्स (-2.17%)

BPCL (-2.04%)

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,469 शेयर चढ़े, जबकि 1,379 टूटे. 99 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage