Photo Credit: Canva

4 सितंबर: लगातार दूसरे दिन चढ़ा बाजार, इन सेक्टर में रही तेजी

बाजार चढ़कर बंद

सेंसेक्स 241 अंक चढ़कर 65,628 पर और निफ्टी 94 अंक चढ़कर 19,529 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

ये सेक्टर चढ़े

बैंक निफ्टी 0.32% चढ़ा. PSU बैंक में 2.43%, मेटल में 2.28% और मीडिया में 1.59% की तेजी रही. IT 2.06% मजबूत हुआ. FMCG में 0.13% की गिरावट रही.

Photo Credit: Canva

ये शेयर चढ़े

कोल इंडिया 4.6% चढ़ा. वहीं, विप्रो, HCL टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील में 3.7% से 4.2% की तेजी रही.

Photo Credit: Canva

ये शेयर टूटे

महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.98% फिसला. वहीं, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, ITC और एशियन पेंट्स 0.7% से 0.9% टूटकर बंद हुए.

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

BSE सेंसेक्स में 2,303 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं 1,441 में बिकवाली रही. 197 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage