Photo Credit: Envato
सेंसेक्स 0.63% या 455 अंक चढ़कर 72,186 पर और निफ्टी 158 अंक चढ़कर 21,929 पर बंद हुआ.
Photo Credit: Envato
निफ्टी IT सबसे ज्यादा 2.92% चढ़ा. साथ ही निफ्टी ऑयल एंड गैस में 2.67% की बढ़त रही. मेटल भी 1.59% उछला. हालांकि, निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.49%, निफ्टी PSU बैंक 0.39% और निफ्टी बैंक 0.29% टूटे.
Photo Credit: Envato
निफ्टी मिडकैप100 1.19% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा यस बैंक 11.62% चढ़ा.
निफ्टी स्मॉलकैप100 0.79% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा त्रिवेणी टरबाइन 20% चढ़ा.
Photo Credit: Envato
BPCL (+6.01%)
HDFC लाइफ (+5.22%)
HCL टेक (+4.4%)
Photo Credit: Canva
पावरग्रिड (-3.06%)
ब्रिटानिया (-2.29%)
इंडसइंड बैंक (-1.72%)
Photo Credit: Canva
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,354 शेयर चढ़े और 1,504 टूटे. 86 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.
Photo Credit: Canva