Photo Credit: Envato

6 सितंबर: रिकवर होकर बंद हुआ बाजार; FMCG और फार्मा में रही तेजी

बाजार में शानदार रिकवरी 

सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 65,881 पर और निफ्टी 36 अंक चढ़कर 19,611 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में करीब 500 अंक और निफ्टी में करीब 150 अंक की रिकवरी रही.

Photo Credit: Canva

FMCG, तेल चढ़े

बैंक निफ्टी 0.28% टूटा. वहीं, PSU बैंक सेक्टर 1% और प्राइवेट बैंक 0.43% टूटे. मेटल में 0.79% की गिरावट रही. जबकि तेल सेक्टर में 0.77% और फार्मा में 0.9% की तेजी रही. FMCG भी 1% मजबूत हुआ.

Photo Credit: Canva

चढ़ने वाले शेयर

टाटा कंज्यूमर 3.85% चढ़ा. डिवीज लैब, भारती एयरटेल, सिप्ला और HDFC बैंक 1.3% से 1.8% तक चढ़े.

Photo Credit: Canva

गिरने वाले शेयर

एक्सिस बैंक 1.67% टूटा. वहीं, हिंडाल्को, टाटा स्टील, NTPC और ICICI बैंक 1.1% से 1.6% तक टूटे.

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

BSE सेंसेक्स में 1,956 शेयरों में खरीदारी और 1,689 में बिकवाली रही. 146 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage