Photo Credit: Canva

7 फरवरी: बाजार सपाट होकर बंद, निफ्टी 21,900 के पार

बाजार सपाट होकर बंद

सेंसेक्स 34 अंक फिसलकर 72,152 पर और निफ्टी 1.1 अंक चढ़कर 21,931 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

अधिकतर सेक्टर चढ़े

निफ्टी PSU बैंक 2.86% चढ़ा. वहीं, निफ्टी रियल्टी 1.84%, निफ्टी मेटल 0.47% चढ़े. हालांकि, निफ्टी IT 1.25% टूटकर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप100 0.75% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा YES बैंक 19.88% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.71% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा इंडियन ओवरसीज बैंक 19.99% चढ़ा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

SBI (+3.84%)

ग्रासिम (+2.2%)

JSW स्टील (+2.18%)

Photo Credit: Envato

टॉप लूजर्स

टेक महिंद्रा (-2.45%)

पावरग्रिड (-2.3%)

इंफोसिस (-2.06%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,268 शेयर हरे निशान पर जबकि 1,603 लाल निशान पर बंद हुए. 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage