Photo Credit: NDTV Profit हिंदी

8 फरवरी: बाजार को रास नहीं आई RBI की मॉनिटरी पॉलिसी, निफ्टी 1% टूटा

बाजार टूटकर बंद

सेंसेक्स 1% या 724 अंक टूटकर 71,428 पर और निफ्टी 0.97% या 213 अंक टूटकर 21,718 पर बंद हुए.

Photo Credit: Envato

अधिकतर सेक्टर लुढ़के

निफ्टी प्राइवेट बैंक सबसे ज्यादा 2.59% टूटा. निफ्टी FMCG में 2.06% की गिरावट रही. निफ्टी ऑटो भी 1.28% टूटा. बैंक निफ्टी 1.76% लुढ़का. हालांकि, निफ्टी PSU बैंक 2%, मीडिया 1.99% चढ़े.

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मॉलकैप में बिकवाली

निफ्टी मिडकैप100 0.05% लुढ़का. इसमें सबसे ज्यादा पेटीएम 10% टूटा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.39% टूटा. इसमें सबसे ज्यादा एंबर एंटरप्राइजेज 4.57% लुढ़का.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स 

SBI (+3.6%)

पावरग्रिड (+3.08%)

BPCL (+3.06%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

ITC (-3.99%)

ब्रिटानिया (-3.99%)

कोटक महिंद्रा बैंक (-3.51%)

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,666 शेयर चढ़े, जबकि 2,176 टूटे. 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage