Photo Credit: BQ Prime

8 सितंबर: लगातार दूसरे हफ्ते बाजार में तेजी, निफ्टी 19800 के ऊपर बंद

लगातार 6 दिनों से बाजार में तेजी

सेंसेक्स 333 अंक चढ़कर 66,599 पर और निफ्टी 93 अंक चढ़कर 19,820 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

ये सेक्टर चढ़े

बैंक निफ्टी 0.62% चढ़ा. प्राइवेट बैंक में 0.56% और PSU बैंक में 0.32% की तेजी रही. रियल्टी में 2.12% की बढ़त रही. तेल सेक्टर में 1.12% की मजबूती रही. मीडिया 0.97% लुढ़का. वहीं, फार्मा में भी 0.36% की गिरावट रही.

Photo Credit: Canva

चढ़ने वाले शेयर

कोल इंडिया 2.96% चढ़ा. NTPC, BPCL, टाटा मोटर्स और L&T में 2% से 2.6% की तेजी रही.

Photo Credit: Canva

गिरने वाले शेयर

आयशर मोटर्स 0.93% फिसला. UPL, अपोलो हॉस्पिटल, अल्ट्राटेक सीमेंट और ITC में 0.7% से 0.9% की गिरावट रही.

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

BSE सेंसेक्स में 2,059 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, 1,635 शेयरों में गिरावट रही. 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage