Photo Credit: Unsplash

9 अगस्त: शेयर बाजार में तेजी, मिडकैप-स्मॉलकैप भी चढ़े

बाजार में तेजी

सेंसेक्स 1.00% या 789.28 अंक चढ़कर 79,675.50 पर बंद हुआ.

निफ्टी 1.04% या 250.50 अंक चढ़कर 24,367.50 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

सेक्टोरल कारोबार

- सभी सेक्टर्स में तेजी

- निफ्टी ऑटो 1.83% चढ़ा; निफ्टी बैंक 0.65% चढ़ा.

- निफ्टी मेटल 0.81% और निफ्टी PSU बैंक 1.99% चढ़ा.

Photo Credit: Unsplash

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप100 0.87% चढ़ा . इसमें सबसे ज्यादा CG POWER 5.09% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.56% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा NBCC 9.16% चढ़ा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

  • आयशर मोटर्स (+5.68%)

  • M&M (+3.05%)

  • श्रीराम फाइनेंस (+2.88%)

Photo Credit: Envato

टॉप लूजर्स

  • HDFC लाइफ (-1.09%)

  • कोटक बैंक (-0.16%)

  • मारुति (-0.12%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,282 शेयर चढ़े और 1,608 शेयर टूटे. 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage