Photo Credit: Envato
सेंसेक्स 143 अंक फिसलकर 64,832 पर और निफ्टी 48 अंक टूटकर 19,395 पर बंद हुए.
बैंक निफ्टी 0.06%, प्राइवेट बैंक 0.19% चढ़े. हालांकि PSU बैंक सेक्टर 0.2% फिसला. IT 0.65%, FMCG 0.9%, तेल 0.8% टूटे. ऑटो में तेजी दिखी और ये 0.83% चढ़कर बंद हुआ. रियल्टी ने 666.15 का 15 साल का उच्चतम स्तर बनाया और ये 1.23% चढ़कर बंद हुआ.
महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 4.35% चढ़ा. अपोलो हॉस्पिटल्स, कोल इंडिया, पावरग्रिड और हीरो मोटोकॉर्प 1.3% से 3.6% तक चढ़े हैं.
अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 2% गिरा. HUL, अदाणी पोर्ट्स, टाटा कंज्यूमर और ONGC के शेयर 1.4% से 1.7% तक गिरे हैं.
BSE सेंसेक्स में 1,663 शेयरों में खरीदारी और 2,034 में बिकवाली रही. 130 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
Photo Credit: Canva