Photo Credit: unsplash

23 अगस्त: फ्लैट बंद हुआ बाजार, ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टर गिरे

बाजार फ्लैट बंद

सेंसेक्स 0.04% या 33 अंक चढ़कर 81,086 पर बंद हुआ.

निफ्टी 0.05% या 12 अंक चढ़कर 24,823 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

सेक्टोरल कारोबार

  • ऑटो को छोड़कर सभी स्टॉक्स गिरे

  • ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

  • सबसे ज्यादा ऑटो 1.12% चढ़ा

  • बैंक में 0.10% की गिरावट और FMCG में 0.12% की गिरावट

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरा

निफ्टी मिडकैप100 0.49% गिरा. इसमें सबसे ज्यादा LODHA 4.90% गिरा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.11% गिरा. इसमें सबसे ज्यादा GESHIP 3.89% गिरा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

बजाज ऑटो (+4.74%)

कोल इंडिया (+1.70%)

भारती एयरटेल (+1.59%)

Photo Credit: Envato

टॉप लूजर्स

  • LTIM (-1.27%)

  • विप्रो (-1.16%)

  • ONGC (-1.01%)

Photo Credit: Envato

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,063 शेयर चढ़े और 1,872 शेयर टूटे. 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage