Photo Credit: Envato

28 अगस्त: IT और फार्मा सेक्टर में तेजी, मगर मिडकैप, स्मॉलकैप में गिरावट

सपाट बंद हुआ बाजार

-सेंसेक्स 0.09% या 73.80 अंक चढ़कर 81,785.56 पर बंद हुआ.

-निफ्टी 0.14% या 34.60 अंक चढ़कर 25,052.35 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

सेक्टोरल कारोबार

-सबसे ज्यादा IT 1.64% चढ़ा, फार्मा सेक्टर में भी अच्छी तेजी

-ऑटो में 0.13% और FMCG में 0.42% की गिरावट

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरा

निफ्टी मिडकैप100 0.12% गिरा. इसमें सबसे ज्यादा TATAELXSI 8.82% गिरा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.07% गिरा. इसमें सबसे ज्यादा TTML 3.60% गिरा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

  • LTIM (+6.31%)

  • विप्रो (+3.71%)

  • DIVISLAB (+2.71%)

टॉप लूजर्स

  • मारुति (-1.34%)

  • एशियन पेंट्स (-1.33%)

  • ब्रिटानिया (-1.06%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,837 शेयर चढ़े और 2,129 शेयर टूटे. 90 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage