30 अगस्त: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग, फार्मा, ऑटो में खरीदारी

चढ़कर बंद हुआ मार्केट

- सेंसेक्स 0.28% या 231.16 अंक चढ़कर 82,365.77 पर बंद हुआ.

- निफ्टी 0.33% या 83.95 अंक चढ़कर 25,235.90 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

सेक्टोरल कारोबार

-ज्यादातर सेक्टर में तेजी

-सबसे ज्यादा रियल्टी 1.83% चढ़ा, फार्मा सेक्टर 1.48% चढ़ा

-ऑटो में 0.59% चढ़ा और FMCG में 0.16% में गिरावट

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

-निफ्टी मिडकैप100 0.68% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा PAYTM 12.70% चढ़ा.

-निफ्टी स्मॉलकैप100 0.48% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा RADICO 7.48% चढ़ा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

  • सिप्ला (+2.23%)

  • बजाज फाइनेंस (+2.07%)

  • M&M (+1.97%)

Photo Credit: Envato

टॉप लूजर्स

  • टाटा मोटर्स (-1.13%)

  • HDFC बैंक (-0.78%)

  • TECHM (-0.72%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,239 शेयर चढ़े और 1,687 शेयर टूटे. 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage