Photo Credit: Envato

16 जुलाई: सपाट बंद हुआ बाजार; रियल्टी, FMCG में तेजी और फार्मा में गिरावट

बाजार सपाट बंद

सेंसेक्स 0.06% या 52 अंक चढ़कर 80,716 पर बंद हुआ.

निफ्टी 0.11% या 26 अंक चढ़कर 24,613 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Unsplash

सेक्टोरल कारोबार

निफ्टी रियल्टी सबसे ज्यादा 1.66% चढ़ा. निफ्टी FMCG में 0.96% की तेजी.

निफ्टी मीडिया 1.03% सबसे ज्यादा गिरा. निफ्टी फार्मा 0.38% में की गिरावट.

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप100 में कोई बदलाव नहीं हुआ. इसमें सबसे ज्यादा POONAWALLA 3.67% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.08% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा NATCOPHARM 5.91% चढ़ा.

Photo Credit: Canva

टॉप गेनर्स

  • कोल इंडिया (+3.01%)

  • BPCL (+2.71%)

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (+2.44%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

  • श्रीराम फाइनेंस (-2.16%)

  • कोटक बैंक (-1.99%)

  • डॉ रेड्डी (-1.55%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,020 शेयर चढ़े और 1,892 शेयर टूटे. 96 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage