Photo Credit: Canva

25 जुलाई: फ्लैट बंद हुआ मार्केट; बैंक, मेटल, IT और FMCG के शेयर गिरे

बाजार फ्लैट बंद

सेंसेक्स 0.14% या 109 अंक गिरकर 80,040 पर बंद हुआ.

निफ्टी 0.03% या 7 अंक गिरकर 24,406 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

सेक्टोरल कारोबार

- निफ्टी बैंक, IT और FMCG के शेयर गिरे.

- निफ्टी मेटल 1.23% गिरा; निफ्टी बैंक सबसे ज्यादा 0.83% गिरा.

- निफ्टी ऑयल एंड गैस 2.22% सबसे ज्यादा चढ़ा, निफ्टी फार्मा 0.94% चढ़ा.

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरा

निफ्टी मिडकैप100 0.23% गिरा. इसमें सबसे ज्यादा AUBANK 4.67% गिरा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.27% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा IRCON 3.42% गिरा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

  • टाटा मोटर्स (+5.97%)

  • ONGC (+4.83%)

  • BPCL (+3.67%)

Photo Credit: Unsplash

टॉप लूजर्स

  • Axis बैंक (-5.08%)

  • नेस्ले इंडिया (-2.50%)

  • ICICI बैंक (-2.14%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,117 शेयर चढ़े और 1,796 शेयर टूटे. 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage