Photo Credit: Envato

3 जुलाई: सेंसेक्स पहली बार 80,000 अंक के पार, अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ बाजार

बाजार में अच्छी तेजी

सेंसेक्स 0.69% या 545 अंक चढ़कर 79,987 पर बंद हुआ.

निफ्टी 0.67% या 163 अंक चढ़कर 24,286 पर बंद हुआ. 

Photo Credit: Canva

सेक्टोरल कारोबार

निफ्टी बैंक 1.77% चढ़ा, मेटल में 1.09% और ऑटो में 0.21% की तेजी आई.

निफ्टी मीडिया में 0.39% की गिरावट दिखी.

Photo Credit: Envato

निफ्टी मिडकैप, स्मॉलकैप100 चढ़ा

निफ्टी मिडकैप100 0.79% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा MAZDOCK 8.83% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 1.03% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा CASTROLIND 12.59% चढ़ा.

Photo Credit: Canva

टॉप गेनर्स

  • टाटा कंज्यूमर (+3.55%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+2.39%)

  • कोटक बैंक (+2.23%)

Photo Credit: Envato

टॉप लूजर्स

  • TCS (-1.23%)

  • टाइटन (-1.11%)

  • रिलायंस (-0.68%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,372 शेयर चढ़े और 1,547 शेयर टूटे. 102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage