Photo Credit: Canva

30 जुलाई: फ्लैट बंद हुआ मार्केट; मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

बाजार फ्लैट बंद

  • सेंसेक्स 0.12% या 99 अंक चढ़कर 81,455 पर बंद

  • निफ्टी 0.09% या 21 अंक चढ़कर 24,857 पर बंद

Photo Credit: Envato

सेक्टोरल कारोबार

  • ज्यादातर सेक्टर में तेजी

  • सबसे ज्यादा एनर्जी 1.04% चढ़ा

  • मीडिया में 0.69% की तेजी

  • FMCG 1.05% गिरा.

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

  • निफ्टी मिडकैप100 0.45% चढ़ा . इसमें सबसे ज्यादा नायका 8.75% चढ़ा

  • निफ्टी स्मॉलकैप100 0.86% चढ़ा. सबसे ज्यादा CAMS 8.53% चढ़ा

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

  • टाटा मोटर्स (+3.38%)

  • NTPC (+3.24%)

  • BPCL (+3.08%)

Photo Credit: Unsplash

टॉप लूजर्स

  • LTI माइंडट्री (-2.07%)

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (-1.67%)

  • सिप्ला (-1.61%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,295 शेयर चढ़े और 1,607 शेयर टूटे. 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage