Photo Credit: Unsplash

4 जुलाई: नया रिकॉर्ड बनाने के बाद फिसला बाजार, डिफेंस शेयर फिर जोश में

शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ

सेंसेक्स 0.08% या 63 अंक चढ़कर 80,050 पर बंद हुआ.

निफ्टी 0.06% या 16 अंक चढ़कर 24,302 पर बंद हुआ. 

Photo Credit: Envato

सेक्टोरल कारोबार

निफ्टी फार्मा सबसे ज्यादा 1.39% चढ़ा. निफ्टी PSU बैंक में 0.16% की तेजी.

मीडिया 0.45% गिरा. FMCG में 0.21% की गिरावट आई.

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप100 0.58% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा मैक्स MAZDOCK 20% चढ़ा .

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.49% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा HONASA 15.39% चढ़ा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

  • टाटा मोटर्स (+2.75%)

  • HCL टेक (+2.63%)

  • ICICI बैंक (+2.53%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

  • HDFC बैंक (-2.30%)

  • बजाज फाइनेंस (-2.06%)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज(-1.47%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,183 शेयर चढ़े और 1,746 शेयर टूटे. 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage