Photo Credit: Envato

5 जुलाई: HDFC बैंक में बिकवाली बाजार पर पड़ी भारी, मगर रेलवे, डिफेंस सहित PSU शेयरों में तेजी

बाजार फ्लैट बंद हुआ

सेंसेक्स 0.07% या 53 अंक गिरकर 79,997 पर बंद हुआ.

निफ्टी 0.09% या 22 अंक चढ़कर 24,324 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

सेक्टोरल कारोबार

निफ्टी ऑयल एंड गैस सबसे ज्यादा 1.89% चढ़ा. निफ्टी PSU बैंक में 1.25% की तेजी.

निफ्टी बैंक 0.83% गिरा. IT में 0.01% की गिरावट आई.

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप100 0.83% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा मैक्स RVNL 17.53% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.79% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा IRCON 10.17% चढ़ा.

Photo Credit: Canva

टॉप गेनर्स

  • ONGC (+4.06%)

  • रिलायंस (+2.63%)

  • SBI (+2.42%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

  • HDFC बैंक (-4.50%)

  • टाइटन (-1.90%)

  • LTIM (-0.85%)

Photo Credit: Unsplash

ओवरऑल कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,254 शेयर चढ़े और 1,669 शेयर टूटे. 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage