Photo Credit: Canva

10 जून: बाजार में सपाट कारोबार; जानें किन शेयरों ने किया मालामाल?

बाजार फ्लैट बंद

-सेंसेक्स 0.06% या 53 अंक गिरकर 82,392 पर बंद हुआ.

-निफ्टी 1.05 अंक चढ़कर 25,104.25 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

-ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

-निफ्टी FMCG 0.31% चढ़ा

-निफ्टी IT 1.67% चढ़ा

-निफ्टी बैंक 0.37% गिरा

-निफ्टी ऑटो 0.08% गिरा

Photo Credit: Canva

मिडकैप-स्मॉलकैप चढ़े

-निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 0.01% चढ़ा. OFSS सबसे ज्यादा 3.91% चढ़ा.

-निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स 0.14%चढ़ा. RPOWER सबसे ज्यादा 11.25% चढ़ा.

Photo Credit: Canva

निफ्टी-50 के 'टॉप गेनर्स'

-ग्रासिम (+3.66%)

-टेक महिंद्रा (+2.14%)

-डॉ रेड्डी (+2.10%)

Photo Credit: Canva

निफ्टी-50 के 'टॉप लूजर्स'

-ट्रेंट (-1.65%)

-मारुति (-1.31%)

-बजाज फाइनेंस (-1.22%)

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,245 शेयर चढ़े और 1,790 शेयर टूटे. 137 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ..

Photo Credit: Canva

Go To Homepage