Photo Credit: Envato

11 जून: बाजार सपाट बंद, निफ्टी 23,250 के पार, सेक्टर रहे मिक्स

बाजार सपाट बंद

सेंसेक्स 33 अंक गिरकर 76,457 पर और निफ्टी 6 अंक चढ़कर 23,265 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

सेक्टर में मिक्स कारोबार

निफ्टी मीडिया सबसे ज्यादा 1.75% चढ़ा. निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.33%, निफ्टी रियल्टी में 1.13%, निफ्टी ऑटो में 0.83% की तेजी रही. वहीं, निफ्टी फार्मा सबसे ज्यादा 0.43% टूटा. निफ्टी FMCG में 0.34% की सुस्ती रही.

Photo Credit: Unsplash

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप100 0.81% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा ऑयल इंडिया 6.8% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.55% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा NBCC 9.95% चढ़ा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

ONGC (+5.69%)

अदाणी पोर्ट्स (+1.59%)

L&T (+1.59%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

कोटक महिंद्रा बैंक (-1.3%)

डिवीज लैब (-1.27%)

एशियन पेंट्स (-1.19%)

Photo Credit: Unsplash

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,468 शेयर चढ़े जबकि 1,390 टूटे. 111 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage