14 जून: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड! बाजार के लिए धमाकेदार रहा ये हफ्ता

निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग

इस हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में 4% से ज्यादा की तेजी रही. आज सेंसेक्स 182 अंक चढ़कर 76,993 पर, निफ्टी 67 अंक चढ़कर 23,466 पर बंद हुआ. निफ्टी ने 23,490.40 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Photo Credit: Canva

अधिकतर सेक्टर में तेजी

निफ्टी ऑटो सबसे ज्यादा 1.3% चढ़ा. निफ्टी रियल्टी 0.82%, निफ्टी मेटल में 0.73%, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.60% की तेजी रही. हालांकि, निफ्टी IT 0.87% टूटा.

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़े

निफ्टी मिडकैप100 1.05% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा मझगांव डॉक 14.02% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.76% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा KEC इंटरनेशनल 7.31% चढ़ा.

Photo Credit: Canva

टॉप गेनर्स

आयशर मोटर्स (+2.66%)

महिंद्रा एंड महिंद्रा (+2.18%)

अदाणी पोर्ट्स (+1.8%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

टेक महिंद्रा (-1.22%)

TCS (-1.16%)

विप्रो (-1.13%)

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,245 शेयर चढ़े जबकि 1,622 टूटे. 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage