23 जून: बाजार गिरावट के साथ बंद, किन शेयरों ने मचाया धमाल?

बाजार गिरावट के साथ बंद

-सेंसेक्स 0.62% या 511 अंक गिरकर 81,897 पर बंद हुआ.

-निफ्टी 0.56% या 140 अंक गिरकर 24,972 पर बंद हुआ.

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

-सभी सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोर कारोबार

-बैंक 0.34% गिरा

-ऑटो में 0.92% की गिरावट

मिडकैप-स्मॉलकैप चढ़े

-निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 0.36% चढ़ा. POLYCAB सबसे ज्यादा 4.14% चढ़ा.

-निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स 0.70% चढ़ा. GRSE सबसे ज्यादा 6.92% चढ़ा.

निफ्टी-50 के 'टॉप गेनर्स'

-ट्रेंट (+3.57%)

-BEL (+3.22%)

=हिंडाल्को (+1.98%)

निफ्टी-50 के 'टॉप लूजर्स'

-INFY (-2.35%)

-HCL टेक (-2.30%)

-LT (-2.27%)

ओवरऑल कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,856 शेयर चढ़े और 2,200 शेयर टूटे. 184 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Go To Homepage