-सेंसेक्स 0.85% या 700 अंक चढ़कर 82,755 पर बंद हुआ.
-निफ्टी 0.80% या 200 अंक चढ़कर 25,245 पर बंद हुआ.
-ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार
-बैंक 0.28% चढ़ा
-ऑटो में 0.97% की तेजी
-निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 0.44% चढ़ा. PAGEIND सबसे ज्यादा 4.28% चढ़ा.
-निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स 1.49% चढ़ा. इंडिया मार्ट सबसे ज्यादा 6.77% चढ़ा.
-टाइटन (+3.66%)
-M&M (+2.16%)
-ग्रासिम (+2.13%)
-BEL (-2.92%)
-कोटक बैंक (-1.29%)
-आयशर मोटर्स (-0.93%)
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,815 शेयर चढ़े और 12,10 शेयर टूटे. 137 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.