Photo Credit: Canva

27 जून : निफ्टी 24,000 के पार, तो सेंसेक्स 79,000 के ऊपर बंद

बाजार में जोरदार तेजी

सेंसेक्स 0.72% या 569 अंक चढ़कर 79,243 पर बंद हुआ. निफ्टी 0.74% या 176 अंक चढ़कर 24,044 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

 सेक्टोरल कारोबार?

निफ्टी IT सबसे ज्यादा 2.17% चढ़ा. ऑयल एंड गैस 0.97% चढ़ा. निफ्टी ऑटो में 0.85% की तेजी दिखी. निफ्टी मीडिया 1.38% घटा.

Photo Credit: Canva

मिडकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप100 0.32% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा LODHA 7.89% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.67% गिरा. इसमें सबसे ज्यादा EQUITASBNK 4.70% गिरा.

Photo Credit: Canva

टॉप गेनर्स

अल्ट्राटेक (+5.45%)

LTIM (+3.58%)

ग्रासिम (+3.24%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

LT (-1.11%)

श्रीराम फाइनेंस M (-0.97%)

EICHER मोटर (-0.58%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,530 शेयर चढ़े जबकि 2,366 लुढ़के. 112 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage