Photo Credit: Unsplash

28 जून: रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर बाजार बंद; 4 दिन की तेजी पर लगा ब्रेक

फिर बने नए रिकॉर्ड हाई

सेंसेक्स, निफ्टी ने शुक्रवार को फिर नया रिकॉर्ड हाई बनाया. अंत में सेंसेक्स 0.27% या 210 अंक गिरकर 79,033 पर बंद हुआ. निफ्टी 0.14% या 34 अंक गिरकर 24,011 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

सेक्टोरल कारोबार?

निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.66% सबसे ज्यादा चढ़ा. निफ्टी फार्मा 1.10% चढ़ा. निफ्टी ऑटो में 0.11% की गिरावट. निफ्टी बैंक 0.97% घटा.

Photo Credit: Canva

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़े

निफ्टी मिडकैप100 0.56% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा परसिस्टेंट 6.04% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.84% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा CDSL 20% चढ़ा.

Photo Credit: Freepik

टॉप गेनर्स

डॉ. रेड्डीज लैब्स (+2.63%)

ONGC (+2.56%)

रिलायंस इंडस्ट्रीज (+2.19%)

Photo Credit: Unsplash

टॉप लूजर्स

एक्सिस बैंक (-1.95%)

ICICI बैंक (-1.86%)

भारती एयरटेल (-1.82%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,163 शेयर चढ़े जबकि 1,728 लुढ़के. 112 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage