Photo Credit: Canva

3 जून: बाजार गिरकर बंद, किन शेयरों ने मचाया धमाल

बाजार गिरावट के साथ बंद

-सेंसेक्स 0.78% या 636 अंक गिरकर 80,737 पर बंद हुआ.

-निफ्टी 0.70% या 174 अंक गिरकर 24,542 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल?

-ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

-निफ्टी FMCG 0.49% गिरा

-निफ्टी ऑटो 0.25% गिरा

-निफ्टी बैंक 0.54% गिरा

-निफ्टी IT 0.67% गिरा

Photo Credit: Canva

मिडकैप गिरा-स्मॉलकैप चढ़ा

-निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 0.45% गिरा. यस बैंक सबसे ज्यादा 10.01% गिरा.

-निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स 0.10% चढ़ा. फर्स्टक्राई सबसे ज्यादा 6.14% चढ़ा.

Photo Credit: Canva

निफ्टी-50 के 'टॉप गेनर्स'

-ग्रासिम (+1.28%)

-श्रीराम फाइनेंस (+1.00%)

-बजाज ऑटो (+0.65%)

Photo Credit: Canva

निफ्टी-50 के 'टॉप लूजर्स'

-कोल इंडिया (-1.85%)

-बजाज फिनसर्व (-1.7%)

-पावर ग्रिड (-1.6%)

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,742 शेयर चढ़े और 2,249 शेयर टूटे. 153 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage