Photo Credit: Envato

15 मई: शुरुआती तेजी हुई गायब, 3 दिन बाद फिसला बाजार

बाजार सपाट होकर बंद

सेंसेक्स 118 अंक फिसलकर 72,987 पर और निफ्टी 17 अंक फिसलकर 22,201 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

सेक्टर्स में मिला-जुला कारोबार

निफ्टी PSU बैंक सबसे ज्यादा 1.4% चढ़ा. वहीं, निफ्टी एनर्जी 1.15%, निफ्टी रियल्टी में 1.02% की बढ़त रही. वहीं, निफ्टी FMCG 0.91%, निफ्टी मीडिया 0.51% और निफ्टी ऑटो 0.5% टूटकर बंद हुए.

Photo Credit: Unsplash

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप100 0.96% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा BSE 6.57% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.58% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा ITI 9.52% चढ़ा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

कोल इंडिया (+4.19%)

सिप्ला (+3.55%)

BPCL (+3.42%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

टाटा मोटर्स (-1.93%)

एशियन पेंट्स (-1.85%)

बजाज ऑटो (-1.79%)

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,214 शेयर चढ़े जबकि 1,577 टूटे. 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage