Photo Credit: Canva

26 मई: सोमवार को बाजार में भरपूर एक्शन; किन शेयरों ने किया मालामाल

बाजार तेजी के साथ बंद

-सेंसेक्स 0.56% या 455 अंक चढ़कर 82,176 पर बंद हुआ.

-निफ्टी 0.60% या 148 अंक चढ़कर 25,001 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

-सभी-ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

-निफ्टी FMCG 0.97% चढ़ा

-निफ्टी ऑटो 1.05% चढ़ा

-निफ्टी बैंक 0.31% चढ़ा

-निफ्टी IT 1.02% चढ़ा

Photo Credit: Canva

मिडकैप-स्मॉलकैप चढ़े

-निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 0.67% चढ़ा. HUDCO सबसे ज्यादा 4.75% चढ़ा.

-निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स 0.37%चढ़ा. BEML सबसे ज्यादा 15.51% चढ़ा.

Photo Credit: Canva

निफ्टी-50 के 'टॉप गेनर्स'

-बजाज ऑटो (+2.39%)

-JSW स्टील (+2.13%)

-M&M (+2.07%)

Photo Credit: Canva

निफ्टी-50 के 'टॉप लूजर्स'

-इटरनल (-4.59%)

-अल्ट्रा टेक सीमेंट (-0.60%)

-कोटक बैंक (-0.51%)

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,299 शेयर चढ़े और 1,773 शेयर टूटे. 195 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage