Photo Credit: Envato

28 मई: बाजार पर तीसरे दिन दबाव, निफ्टी 22,900 के करीब बंद

बाजार फिसलकर बंद

सेंसेक्स 220 अंक टूटकर 75,170 पर और निफ्टी 44 अंक टूटकर 22,888 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

अधिकतर सेक्टर टूटे

निफ्टी रियल्टी सबसे ज्यादा 2.16% टूटा. निफ्टी PSU बैंक 1.28%, निफ्टी एनर्जी 1.21% लुढ़का. वहीं, निफ्टी मेटल 0.52% टूटा. हालांकि, निफ्टी फार्मा 0.54%, निफ्टी मीडिया 0.31% चढ़कर बंद हुए.

Photo Credit: Canva

मिडकैप, स्मॉलकैप लुढ़के

निफ्टी मिडकैप100 0.89% टूटा. इसमें सबसे ज्यादा भारत डायनेमिक्स 5.92% टूटा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.85% टूटा. इसमें सबसे ज्यादा इंडियन ओवरसीज बैंक 5.23% टूटा.

Photo Credit: Unsplash

टॉप गेनर्स

डिवीज लैब्स (+3.05%)

SBI लाइफ (+2.96%)

HDFC लाइफ (+2.44%)

Photo Credit: Envato

टॉप लूजर्स

अदाणी पोर्ट्स (-2.17%)

पावरग्रिड (-1.62%)

BPCL (-1.46%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1,320 शेयर चढ़े जबकि 2,501 टूटे. 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage