Photo Credit: Canva

30 मई: लगातार 5वें दिन बिकवाली, निफ्टी 200+ अंक टूटकर 22,500 के नीचे बंद

बाजार में रही बिकवाली

सेंसेक्स 617 अंक टूटकर 73,886 पर और निफ्टी 216 अंक टूटकर 22,489 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

अधिकतर सेक्टर लुढ़के

निफ्टी मेटल सबसे ज्यादा 3.01% टूटा. निफ्टी IT में 2.19%, निफ्टी फार्मा में 1.81% और निफ्टी FMCG में 1.26% की सुस्ती रही. हालांकि, निफ्टी मीडिया 0.48%, निफ्टी बैंक 0.37%, निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.32% मजबूत हुए.

Photo Credit: Canva

मिडकैप, स्मॉलकैप टूटे

निफ्टी मिडकैप100 0.1.34% टूटा. इसमें सबसे ज्यादा GMR एयरपोर्ट्स 6.49% टूटा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 1.62% टूटा. इसमें सबसे ज्यादा IRB इंफ्रा 9.9% टूटा.

Photo Credit: Unsplash

टॉप गेनर्स

टाटा स्टील (+5.06%)

टेक महिंद्रा (+3.07%)

ग्रासिम (+2.81%)

Photo Credit: Canva

टॉप लूजर्स

ICICI बैंक (-1.27%)

HDFC बैंक (-0.82%)

एक्सिस बैंक (-0.61%)

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,213 शेयरों में खरीदारी और 2,597 में बिकवाली रही. 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage