Photo Credit: NDTV Profit

31 मई: 5 दिन बाद चढ़ा बाजार, निफ्टी 22,550 के करीब बंद

बाजार में रही मजबूती

सेंसेक्स 76 अंक चढ़कर 73,961 पर और निफ्टी 42 अंक चढ़कर 22,531 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Freepik

अधिकतर सेक्टर में तेजी

निफ्टी रियल्टी सबसे ज्यादा 2.34% चढ़ा. निफ्टी मेटल में 1.87%, निफ्टी PSU बैंक में 1.28%, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.74% की तेजी रही. हालांकि, निफ्टी मीडिया 1.39%, निफ्टी IT 1.28% और निफ्टी फार्मा 0.92% टूटे.

Photo Credit: Envato

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़े

निफ्टी मिडकैप100 0.54% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा SJVN 7.03% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.50% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा NLC 7.79% चढ़ा.

Photo Credit: Envato

टॉप गेनर्स

अदाणी एंटरप्राइजेज (+6.94%)

अदाणी पोर्ट्स (+4.01%)

श्रीराम फाइनेंस (+3.57%)

Photo Credit: Envato

टॉप लूजर्स

डिवीज लैब (-2.38%)

नेस्ले इंडिया (-2.08%)

सिप्ला (-1.56%)

Photo Credit: Envato

ओवरऑल कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,845 शेयर चढ़े जबकि 1,978 टूटे. 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage